कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने के लिये संजय धूपर ने गुनगुनाये देशभक्ति पूर्ण नग्मे


ग्वालियर । ग्वालियर पुलिस के तत्वाधान में ‘‘कोरोना वायरस के खतरों और सावधानियो’’ का सन्देश देने के लिए एक नुककड़ संगीत सभा का आयोजन डीबी सिटी ग्वालियर में आज शाम 6 बजे से एक घंटे के लिए किया गया जिसमे ग्वालियर के ही मशहूर गायक एवं मोटिवेशनल स्पीकर संजय धूपर ने अपने गायन  से कोरोना के प्रति समस्त जानकारी एवं सावधानियों को देशप्रेम एवं  सामजिक भावना के तहत पेश किया ।  इस अवसर पर डीबी सिटी के रहवासी एक बेहद अनुशाषित रूप में अपनी अपनी बालकनी एवं पैसेज में मास्क लगा कर इस अनूठे कार्यक्रम का आनद लिया और अनेको बार करतल धवनि से पुलिस विभाग के सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियो का मनोबल बढ़ाया ।
इस अवसर पर संजय धूपर ने -कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो, संदेशे आते है, रही मनवा दुःख की चिंता क्यों सताती है, ये शाम मस्तानी पेश कर डीबी सिटी के रहवासियों का दिल जीत लिया द्य खासबात यह रही की इन गीत के मध्य में कई बार संजय धूपर ‘‘कोरोना वायरस’’ से संभंधित सभी सदेश भी उत्कृष्ट दर्जे से देते रहे ।
इस अवसर पर ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर हिमांशु तिवारी ने कोरोना वायरस के संदेशो से लबालब ‘‘एक प्यार का नगमा है’’ धुन की तर्ज़ पर गया है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...