कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु बचाव की अनदेखी नहीं करें - कलेक्‍टर

मास्‍क लगाकर निकलें और सोशल डिस्‍टेंसिंग का करें पालन
गुना | कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि सभी नागरिकों के सहयोग से कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण  से जिला अब तक सुरक्षित है।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आपके द्वारा  व्यक्तिगत सुरक्षा के मानकों की अनदेखी आपके स्वयं,  आपके परिवार और जिले को संकट में डाल सकता है। 
    उन्‍होंने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे कृपया जब भी घर से बाहर निकले चेहरे को मास्‍क या अन्य किसी कपड़े से नाक-मुंह ढंककर निकलें। मुंह, नाक, आंख और कान बिना साबुन से हाथ धोएं अथवा अल्‍कोहलिक सेनेटाईजर से हाथ बिना सेनिटाइज किए कभी नहीं छुएं।  साबुन कोई सा भी हो, प्रत्‍येक आधा-एक घंटे में कम से कम 20 सेकेंड तक अवश्य साफ करें । यह आदत अपने परिवार के सभी सदस्‍यों में भी डालें।  घर पर रहें - सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन अवश्‍य करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...