कुल पेज दृश्य

कोरोना वायरस से बचाने पुलिस ने की ड्रॉन से निगरानी

ग्वालियर । लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिले में लम्बे समय से लॉकडाउन प्रभावी । पुलिस के जवान लोगों की जान की सुरक्षा के लिए हर समय सड़कों पर तैनात हैं। पुलिस अधीक्षक दिन स्वयं सड़कों पर निकले और बेवजह घरों से निकले लोगों को समझाइश दी। बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे। गुरुवार को घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रॉन कैमरों से निगरानी की गई। उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित सेवानगर में पुलिस के समझाने के बाद भी लोग तंग गलियों झुंड बनाकर बैठे रहते हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। गुरुवार को पुलिस इस बस्ती में ड्रॉन कैमरा लेकर पहुंची और घरों से बेवजह बाहर घूमने वाले और छतों पर अनावश्यक बैठने वालों को तलाश किया। जैसे ही लोगों को ड्रॉन कैमरे से निगरानी किए जाने का पता चला तो लोग अपने-अपने घरों में चले गए। पुलिस ने उद्घोषणा करके लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी। सेवानगर व नूरगंज सहित पूरे क्षेत्र में लोगों को  अपने-अपने घरों में रहने की की अपील की गई। यहां बता दें कि जब से लॉकडाउन लगा है, तब से पुलिस लोगों की जान की सुरक्षा कर रही है, जिसमें उसे भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

निगमायुक्त वैष्णव ने निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को किया निलंबित ग्वालियर । गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड 13 में साफ सफाई ...