कोटा से लौटे छात्रों को स्क्रीनिंग कर घर भेजा

ग्वालियर.। देश के सबसे बड़े कोचिंग हब कोटा राजस्थान में फंसे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को लाने के लिए 140 बसें राजस्थान के लिए मंगलवार को रवाना हुई थीं। यह बसें 186 छात्रों को लेकर बुधवार की रात करीब 10 बजे वापस लौटीं। इन सभी छात्रों को सबसे पहले आईटीएम कॉलेज के हॉस्पीटल एवं व्हीआईएसएम कॉलेज ले जाया गया। यहां चिकित्सकों की टीम ने सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की और घर के लिए रवाना किया छात्रों की देर रात तक स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही सभी को होम क्वारेन्टाइन रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई परेशानी है तो तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करें। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी छात्रों की स्क्रीनिंग कराकर उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। अगर किसी को कोई परेशानी होगी तो उसकी जांच भी कराई जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...