ग्वालियर। सब्जी और फल का कारोबार करने वाले सुबह 11 बजे तक गलियों में घूमकर व्यापार करेंगे, दुकानें नहीं खोलेंगे, यह आदेश जिला प्रशासन ने दिया है, लेकिन आज सुबह एसपी नवनीत भसीन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जब सड़कों पर निकले तो हुजरात कोतवाली के सामने फल मंडी में कारोबारी अपना कारोबार कर रहे थे और खरीदारों की भीड़ लगी थी। एसपी ने फलों की दुकान खुली देखी तो दुकानदारों को बुलाकर परमिशन मांगी जिस पर दुकानदारों ने कहा कि वह तो रोज कारोबार करते हैं । एसपी ने तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जुर्माना लगाया है।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कप्तान नवनीत भसीन हर रोज शहर का भ्रमण कर रहे हैं और आज सुबह कप्तान हुजरात कोतवाली के सामने पहुंचे जहां फल कारोबारी अपना कारोबार कर रहे थे। कप्तान ने तत्काल इन दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और इसके बाद महाराज बाड़ा पहुंचकर दुपहिया वाहनों से घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की, जो लोग जरूरी काम से जा रहे थे उन्हें तो आगे बढ़ने दिया गया लेकिन जो लोग बिना काम के घर से निकले तो उन पर कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें