कुल्हाड़ी से काटकर दो की हत्या

 ग्वालियर। डबरा के बेलगढ़ा इलाके में खेत में काम कर रहे दो भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम उनके सगे भतीजे ने दिया है। वो मौके से लापता है जबकि परिजन ने आधा दर्जन अन्य लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।


डबरा थाना पुलिस के मुताबिक बेलगढ़ा गांव में अमर सिंह रावत व गिरवर रावत की हत्या हुई है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। जानकारी के अनुसार बाते रोज रात को खेत में अमर सिंह और गिरवर दोनों भाई अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ फसल की कटाई कर रहे थे। इस दौरान उनका भतीजा पेहरू रावत भी मौजूद था। पेहरू का अपने चाचा गिरवर व ताऊ अमर सिंह से विवाद हो गया। इससे तैश में आये पेहरू ने धारदार कुल्हाड़ी से उन पर हमला बोल दिया। हमले में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।  वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की इत्तला तब पुलिस को लगी जब मृतकों के शव लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने गांव में अदालत रखने वाले अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। इसके  बाद पुलिस को पड़ताल में सुराग लगा कि हत्या पेहरु रावत ने ही की है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...