लाॅकडाउन का तीसरा दिनः सुनसान सड़कें और बाजारों में सन्नाटा

चप्पे - चप्पे पर पुलिस तैनात


ग्वालियर। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग के तहत ग्वालियर में जिला प्रशासन और पुलिस के आह्वान पर आज तीसरे दिन भी टोटल लॉकडाउन जारी है ताकि सोशल डिस्टेंटिंग जारी रहे और कोरोना वायरस को समुदाय के भीतर फैलने से रोका जा सके। टोटल लॉकडाउन के चलते शहर की सड़को और बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है और सभी दुकाने पहले की तरह  बंद हैं। जिला प्रशासन ने पहले एक और दो अप्रैल को टोटल लोक डाउन का आह्वान किया था जिसके नतीजे काफी अच्छे आये. लेकिन लोगों की बाहर से आवजाही विगत दिनों में काफी ज्यादा हो चुकी है इसलिए लोगों की शिनाख्ती की दृष्टी से प्रशासन ने इस टोटल लॉक डाउन को चार अप्रेल रात बारह बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया।
टोटल लॉक डाउन के दौरान नागरिको को अकारण  बाहर निकलने पर एकदम पाबंदी है और इस दौरान घुमते  पाए जाने और बाजिव कारण नहीं बताने पर उनके वाहन जप्त करने और तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी तक करने के आदेश हैं।  प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोग स्वयं स्वेच्छा से घरों में रहकर इसका पालन कर रहे हैं और इसको सफल बना रहे हैं । 
इस टोटल लॉक डाउन में  आंशिक तौर पर छूट दी गयी थी। एक और दो अप्रैल को बैंको का अवकाश था इसलिए आज बैंको को खोला गया लेकिन इसका समय दो बजे तक ही रखा गया ताकि जरूरतमंद लेनदेन कर सके और सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो सके।  बैंको की कल भी यह समय सारणी होगी।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...