लगातार ड्यूटी कर रहे फोर्स का किया उत्साहवर्धन
ग्वालियर । ग्वालियर में चल रहे लॉक डाउन की व्यवस्थाओं का ग्राउंड जीरो पर जायजा लेने के लिए आज सबेरे एसपी नवनीत भसीन स्वयम सड़को और गलियों में घूमे । उन्होंने पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी देखीं और उनका उत्साहवर्धन भी किया ।
कोरोना के कहर को रोकने के लिए ग्वालियर में एक पखबाड़े से भी ज्यादा समय हो गया जब यहां लॉक डाउन चल रहा है ताकि सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराया जा सके । पुलिस कप्तान श्री भसीन आज सुबह से ही व्यवस्थाओ का जायजा लेने सड़को पर निकले। उन्होंने तीनो उप नगरों में मुख्य सड़कों ही नही गली मोहल्लों में भी भृमण किया और जो जहां मिला उससे पूछताछ की और कोरोना के खिलाफ इस युद्ध मे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सहयोग देने की अपील की ।
श्री भसीन ने लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से भी संवाद कर उनका हालचाल जाना । उनके खाने पीने और वर्दी की धुलाई आदि जैसी बातें जानी साथ ही उनसे परिजनों से कैसे संपर्क हो रहा है ये भी जाना । पुलिस कप्तान ने सभी की निष्ठापूर्ण सेवा की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें