ग्वालियर.। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एक बार फिर हजारों रुपए के गुटखे के साथ दुकानदार को पकड़ा है। दुकानदार अवैध गुटखा खरीदने के बाद उसे दुकान पर ले जाकर जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से आधा सैकड़ा पैकेट बरामद किए हैं।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी इंदरसिंह राठौर ने बताया कि बीते कल सागरताल पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने शिवकुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी चार शहर का नाका को पकड़ लिया। पुलिस ने शिवकुमार के बैग की तलाशी ली तो उसमें आधा सैकड़ा तानसेन पान मसाले गुटखा के पैकेट रखे हुए थे। पुलिस ने युवक के पास से हजारों रुपए का गुटखा बरामद किया। बता दें कि शिवकुमार आनंद नगर से अपनी दुकान पर गुटखा बेचने के लिए लेकर जा रहा था। अभी हाल ही में यातायात नगर से लाखों रुपए के राजश्री पान मसाले को अपराध शाखा ने भी पकड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें