शनिवार, 25 अप्रैल 2020

लॉक डाउन संबंधी राज्‍य शासन से प्राप्‍त निर्देशों का होगा जिले में पालन- कलेक्‍टर

वर्तमान में लॉक डाउन यथावत रहेगा
अशोकनगर | लॉक डाउन के संबंध में राज्‍य शासन द्वारा प्राप्‍त होने वाले नवीन निर्देशों के तहत  जिले में पालन किया जाएगा। राज्‍य शासन द्वारा लॉक डाउन के संबंध में अभी नवीन निर्देश प्राप्‍त नहीं हुए हैं।  उक्‍ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के संबंध में पूर्व में जारी किए गए सभी आदेश यथावत रहेंगे। इन्‍ही आदेशों के तहत वर्तमान में लॉक डाउन का पालन जिले में किया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...