शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

लॉकडाउन-2 सड़कों पर उतरे कलेक्टर व एडीएम

ग्वालियर। लॉकडाउन-2 के आज तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व एडीएम किशोर कान्याल शहर भ्रमण पर निकले, बिना कारण घरों से बाहर घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर घरों में ही रहने व लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए। शहर में लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराए जाने को लेकर प्रशासन ने शहर को चार वर्ग में विभाजित कर इन सभी चारों इलाकों को मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी इलाके के लिए नियुक्त किएगए अपर कलेक्टरों को दी है। शहर में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कलेक्टर व पुलिस कसान दिनरात सड़कों पर उतरकर शहरवासियों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की हिदायत दे रहे है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर दी जा रही समझाइश का असर लोगों पर नहीं दिखाई दे रहा है। बीते रोज दालबाजार व शहर के कई अन्य इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों द्वारा पालन नहीं किए जाने की सूचना प्रशासन को सोशल मीडिया व कमांड सेंटर के कंट्रोल रुम में पहुंची शिकायतों से मिली थी। मिली सूचनाओं के बाद आज सुबह कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम किशोर कान्याल लॉकडाउन का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे उन लोगों की डीएम व एडीएम में जमकर लताड़ लगाई। वहीं लोगों को लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को ही कोरोना संक्रमण से बचाव ही एक मात्र तरीका बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मरे हुए लोग

  मरे हुए लोगों से डरते हैं जीवित होकर भी मरे लोग मरे हुए लोग मरे हुए लोगों के लिए होते हैं खतरा जिंदा लोगों का  मरे हुए लोग, कुछ नहीं बिगाड...