सब्जीमण्डी, किराना की दुकानें रहेंगी बंद,
ग्वालियर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन के साथ ग्वालियर में लगाया गया दो दिन का शटडॉउन पूरी तरह सफल रहा। लोग दिन भर घरों में ही रहे और सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दिए। राशन या दैनिक उपयोग के सामान की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़े। प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन की समय सीमा दो दिन और बढ़ा दी है। लॉकडाउन के दौरान सब्जीमण्डियां और फुटकर सब्जी का विक्रय बंद रहेगा वहीं दूध का विक्रय सुबह 6 से नौ बजे तक किया जाएगा। लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने होम डिलेवरी का इंतजाम भी किया। पुलिस का यह प्रयोग काफी प्रभावी रहा, जिससे कोरोना वायरस को हराने में शहर सफल हो सकेगा। जिला और पुलिस प्रशासन ने शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों के मिलने के बाद सख्त कदम उठाते हुए दो दिन का पूर्णतः शटडाउन का ऐलान किया था। बंद के दूसरे दिन गुरुवार को लोगों ने नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रहने में भलाई समझी। सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था, जो इक्का-दुक्का वाहन सुबह सड़कों पर दिखाई दे रहे थे, दोपहर होते होते वह ही गायब हो गए थे।सूरज भी अब धीरे-धीरे तल्ख रूप लेते जा रहा है, जिसका फायदा भी मिलेगाऔर गर्मी में लोग घरों से कम ही निकलेंगे। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को पुलिस को कम भाग-दौड़ करना पड़ी। पुलिस ने लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने की जो व्यवस्था की थी, उसका काफी फायदा हुआ और होम डिलेवरी करने वाले युवक ऑर्डर करने पर घरों पर सामान पहुंचा रहे हैं। स्वीगी, अमेजन और जोमेटो के कर्मचारी घरों पर दिन भर सामान भेजते हुए दिखे। पुलिस को कहीं पर भी सख्ती का प्रदर्शन नहीं करना पड़ा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें