ग्वालियर | कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिले में 3 मई 2020 तक लागू लॉकडाउन की अवधि के दौरान आयोजित होने वाले शादी-समारोह अपने-अपने घरों में सम्पन्न होंगे। जिसमें वर एवं वधु पक्ष की ओर से 4 – 4 व्यक्ति पंडित एवं काजी आदि की उपस्थिति में विवाह करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत लॉकडाउन की अवधि में विवाह समारोह आयोजन के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया है। जारी आदेश में उल्लेख किया है कि लॉकडाउन की अवधि में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में आयोजनकर्ता अपने-अपने घरों पर वर एवं वधु पक्ष 4 – 4 व्यक्ति, पंडित एवं काजी सहित अदि की उपस्थिति में विवाह करा सकते हैं।
ऐसे प्रकरणों में जहां वधु या वर पक्ष को विवाह समारोह हेतु ग्वालियर जिले से बाहर जाने की स्थिति में वाहन में ड्रायवर सहित दो व्यक्तियों की अनुमति होगी। आयोजनकर्ता ऐसे अधिकतम दो वाहन की अनुमति संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से प्राप्त कर सकेगा। जिसमें जाने वाले व्यक्तियों के नाम, पते एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।
जिला ग्वालियर अंतर्गत आयोजित होने वाले विवाह समारोह की सूचना आयोजनकर्ता को क्षेत्रीय एसडीएम को विवाह में सम्मिलित होने वाले वर-वधु पक्षों की जानकारी मय स्थायी पते व मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराना आवश्यक होगी। एसडीएम को सूचना किए बगैर विवाह समारोह आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर विवाह एवं सामूहिक विवाह पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 एवं अन्य सुसंगत अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा।
शनिवार, 25 अप्रैल 2020
लॉकडाउन के दौरान आयोजित शादियों में वर एवं वधु पक्ष से 4-4 लोग उपस्थित हो सकेंगे
Featured Post
आखिर आ ही गया सड़कों पर देश
आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है कि आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है । किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...

-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
*सूर्योदय :-* 05:56 बजे *सूर्यास्त :-* 18:47 बजे चंद्रोदय 21:12 चंद्रास्त 06:50 *दिनमान* 12:51 श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्र...
-
छतरपुर। आज ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई, जिसमें सुरक्षित प्रवास ...
-
कोई माने या न माने लेकिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भाजपा के लिए आज भी हौवा बने हुए हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक का राज्यस...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें