लॉकडाउन में बाजार खोलने पर अचानक उमड़ी भीड़ तो सरकार ने लिया फैसला वापस

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने लोकडाउन के दौरान सभी तरह की दुकाने खोलने की मंजूरी देने के एक दिन बाद चार महानगरों में वापस ले ली है। बाजारों में अचानक उमड़ी लोगों की भीड़ देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित है।


गुजरात के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार ने रविवार को बताया कि राज्य के चार महानगर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वड़ोदरा में दुकाने खोलने की मंजूरी नहीं है। चारों महानगरों के मनपा आयुक्त और जिला क्लेक्टर के साथ संयुक्त बैठक कर आगामी 3 मई तक दुकाने व व्यवसायों को बंद करने का फैसला किया गया है। पहले की तरह केवल दवा, दुध, सब्जी सहित जीवन जरुरी चीज वस्तुओं की दुकाने ही चालू रहेंगी। अश्विनी कुमार ने कहा कि व्यापारियों ने भी सरकार के इन निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने भी 3 मई तक अपना व्यवसाय नहीं शुरु करने का प्रस्ताव रखा था।


अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्त विजय नेहरा ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद में दवा, दूध और सब्जी व आश्वयक सेवाओं से संबँधित दुकाने ही खुली रहेंगी अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान तीन मई तक लोकडाउन समाप्त होने के बाद ही खुलेगे। विजय नेहरा ने बताया कि व्यापारी एसोसिएशन ने उनके सामने तीन मई तक दुकानें नहीं खोलने का प्रस्ताव रखा। व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद दुकाने तीन मई तक बंद करने का फैसला किया गया है। विजय नेहरा ने बताया कि अहमदाबाद में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे उसे देखते हुए व्यापारियों का जनता के हित में यह सराहनीय फैसला है।


विजय नेहरा ने आगे कहा कि 18 अप्रैल को शहर में 243 मामले थे, उसके बाद 234, 257, 228 की वृद्धि हुई। कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के चार दिन में डबल केस होते थे। लेकिन हम सबके प्रयास से यह आकंडा अब 8 दिन में डबल हो रहा है। इसके साथ ही मरीजों की रिकवरी दर भी 4 से फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी से ज्यादा हो गयी है। जबकि एक समय रिकवरी और मृत्यु दर एक समान थी। लेकिन अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या दोगुनी हो गई है। विजय नेहरा ने कहा कि रविवार को कोरोना संक्रमित 49 लोग ठीक हुए है। इन्हें अस्पताल से डीस्चार्ज कर दिया गया है।


उन्होंने कहा कि नरोदा क्षेत्र में एक निजी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माणधीन अस्पताल शुरु नहीं होने से इसे कोविड-19 अस्पताल के तौर पर उपयोग किया जायेगा। यहां 200 बेड की कोविड-19 अस्पताल तैयार कर दी गई है। राज्य सरकार के पास से मेडिकल और पेरामेडिकल स्टाफ की मांग की गई है।


गौरतलब कि गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गयी है। वहीं अहमदाबाद में इसकी संख्या सबसे अधिक है। यहां कोरोना वायरस के अभी तक 2003 मामले दर्ज हुए हैं और मरने वालों की संख्या 86 हो गई है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...