लॉकडाउन में घूम रहे थे डस्टर से पुलिस ने की जप्त

ग्वालियर। कोराना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए लॉकडाउन चल रहा है। बीते रोज लॉकडाउन में डस्टर कार से घूम रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। कार गुजरात पास होने के चलते पुलिस ने जब्त कर उसकी चालानी कार्रवाई के लिए आरटीओ कार्यालय भेज दिया है।  इंदरगंज पुलिस ने बताया कि बीती शाम करीब आठ बजे वह इलाके में लॉकडाउन की स्थिती का जायजा लेने के लिए निकले थे। तभी एक तेज रफ्तार कार उनके बगल से गुजरी। लॉकडाउन में कार को देखकर उसका पीछा कर रोका और बाहर निकलने का कारण पूछा तो कार चालक ने अपना नाम हिमांसू खत्री पुत्र महेन्द्र  खत्री बताते हुए बताया कि वह बच्चे के लिए जूस लेने के लिए निकला है।  उन्होंने युवक से पूछा कि लॉकडाउन में जूस कहां बिक रहा है। इस पर युवक घबरा गया। कार गुजरात पास होने पर परमिशन मांगी तो चालक परमिशन नहीं दिखा सका। इसके बाद कार को जब्त कर थाने भेज दिया और मोटर व्हीकल एक्ट में चालान करने के लिए आरटीओ कार्यालय भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...