ग्वालियर। लॉकाडाउन में राशन की दुकान खोलने वाले सात लोगो के खिलाफ सख्त एक्शन हुआ है। छह दुकानदारों पर कम्पू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी ने भी शहर के उपनगर इलाकों मे निरीक्षण किया और स्टाफ को फालतू घूमने वालो पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिये।
लॉकडाउन के दौरान आम नागरिक सड़को पर निकलकर कलेक्टर के आदेश की अव्हेलना कर रहे है। इस तरह की शिकायत पर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने सभी थाना प्रभारियों को कड़ा एक्शन लेने के निर्देश जारी किये । इसके चलते एसपी खुद आज सुबह शहर की सड़कों पर निकले उन्होने पड़ाव, हजीरा, किलागेट और मुरार के बाजारो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पुलिस स्टाफ की हौसला अफजाई की। इसके साथ ही सभी को साफ निर्देश दिये कि जिन दुकानों को छूट है उसके अतिरिक्त कोई दुकान खुले तो तत्काल कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही फालतू घूमने वालो पर भी कार्रवाई की जाये। इसके बाद कम्पू पुलिस ने सबसे पहले कार्रवाई करते हुए छह दुकानदारों पर धारा 188 की एफआईआर की है। इनमें रतनलाल भावनानी, दीपक शिवहरे, नवीन कुमार, वीरेन्द्र गुप्ता, पुरषोत्तम प्रसाद और रामू नामदेव शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें