ग्वालियर। संविधान के निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर को आज सुबह से ही याद करते हुए पुष्प अर्पित किए गये।। फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क सहित पाकों में खडी प्रतिमाओं पर समाजजनों को जाने से रोकने के लिए पुलिस तैनात थी।
निगम द्वारा पाकों को बंद कर दिया गया है जिसके चलते अंबेडकर जयंती घरों में ही मनाई जा गई। कुछ राजनैतिक दलों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अम्बेडकर प्रतिमा पर पहंचकर पष्पांजलि अर्पित की गई। अंबेडकर जयंती पर भारतीय दलित वर्ग संघ के ब्रजेश धानुक, सुधीर मण्डेलिया, भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति के संतोष गोडयाले ने भी बाबा साहिब को याद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें