लॉकडाउन:  सड़कों पर छाया सन्नाटा, घरों से बाहर नहीं निकले लोग


ग्वालियर. मप्र के ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिये केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किये गये लॉकडाउन के चलते शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा । जिसमें सिटीसेंटर से लेकर चेतकपुरी चैराहा, अचलेश्वर चैराहा से होते हुए महाराज बाड़ा और बाड़े से लेकर सराफाबाजार, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, राममंदिर चैराहा, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी पर जिला प्रशासन और पुलिस बल की मुस्तैदी की वजह से पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिला।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...