कुल पेज दृश्य

लॉकडाउन : SP सख्त.सड़कों पर उतरे

रोक के बावजूद दुकान खोलने पर दो दुकानदारों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया



 ग्वालियर। । आज शहर के सभीथाना क्षेत्रों में पुलिस ने बेवजह घूम रहे बाइक सवारों को रोककर उनका चालान काटा। वहीं प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोलने पर दो दुकानदारों पर एफआईआर करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस कप्तान खुद सड़कों पर उतरे। मेडिकल और पेट्रोल पंप स्टाफ को साफ चेतावनी दी है कि उन्हें खोलने की अनुमति दी है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी उन्हीं को कराना है। इस बीच कम्पू पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो किराना कारोबारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।


एसपी नवनीत भसीन आज सुबह लॉकडाउन का जायजा लेकर शहर की सड़कों पर निकले। सबसे पहले माधौगंज के उस इलाके में पहुंचे जहां सबसे ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। यहां पुलिस की सख़्ती की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसे में एसपी ने हेमसिंह की परेड और लश्कर के कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने वायरलेस सेट पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हो उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए इसके बाद कम्पू थाना पुलिस ने गुढा और अवाडपुरा में राशन की दुकान खोलने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। है। दोनों दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

9 नवंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:40 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...