लोको पायलट, सहायक लोको पायलट को किया प्रशिक्षित

ग्वालियर। रेलवे के डीजल प्रशिक्षण केंद्र के अनुदेशक सभी 11 लॉबियों में कार्यरत लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स करा रहे हैं। गाड़ियों के सुरक्षित संचालन के लिए समय-समय पर इन्हें रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है, जिसमें नए दिशा-निर्देशों व अन्य पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाती है। लॉक डाउन में रिफ्रेशन कोर्स कराना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को घर बैठे की कोर्स कराया जा रहा है। इसमें झांसी के डीजल प्रशिक्षण केंद्र के अनुदेशक उत्तर मध्य रेलवे की सभी 11 लॉबियों पर कार्यरत लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को 16 अप्रैल से ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स करा रहे हैं। इसमें झांसी मंडल के 31, आगरा के 17 व प्रयागराज मंडल के 37 कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही सीएंडडब्लू विभाग में भर्ती हुए नए टेक्नीशियन को भी ऑनलाइन कोर्स कराया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...