म.प्र. जन अभियान परिषद टीम द्वारा जिला चिकित्‍सालय में किया मास्‍क का वितरण


गुना | म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखण्ड गुना टीम द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय में मास्क का वितरण किया गया और अस्पताल के सभी वार्ड्स में कुल तीन सौ मास्क बांटे गए और मास्क की उपयोगिता के बारे में बताया गया।  साथ ही सेवा के साथ अपना कर्त्तव्य निर्वाहन करने वाले सिविल सर्जन डॉ. एस. के श्रीवास्तव, डॉ.प्रकाश धाकड़ डॉ. अनिल विजयवर्गीय और डॉ.हर्षवर्धन जैन  सहित उपस्थित डॉक्टर्स का श्रीफल और अमूल चॉकलेट भेंट कर सम्मान किया गया। ड्यूटी पर उपस्थित नर्स, वार्डबॉय, गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों को भी चॉकलेट और मास्क वितरित किये गए। यह कार्य जिला अस्पताल से डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
     वर्तमान में अभी तक बीएसडब्ल्यू के पाठ्यक्रम से जुड़े छात्र-छात्राओं, प्रस्फुटन समिति सदस्यों, परामर्शदाताओं द्वारा अपने अपने स्तर पर अपने गाँवों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए निरंतर जागरुकता के कार्य किये जा रहे हैं। अभी तक पंद्रह गाँव में दीवार लेखन, एक हज़ार मास्क और पांच गाँव में भोजन वितरण का कार्य किया गया है, जो सतत जारी है। छात्रों द्वारा स्वयं अपने घर पर मास्क तैयार कर बांटे जा रहे हैं। जिसमें उनके परिवारजन भी सहायता कर रहे हैं।
        इस मौके पर म.प्र.जअप, गुना की जिला समन्वयक मंजूषा सोलेमन, गुना विकासखंड समन्वयक अमित गोयल और परामर्शदाता पवन, दीपक, नगेंद्र,धर्मेंद्र, रामकिशोर और छात्र आशीष उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...