माधव विधि महाविद्यालय में 1मई से लाइव ऑनलाइन कक्षाएं

ग्वालियर। लॉकडाउन की वजह से मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय बंद होने के कारण पहले ही बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दे रहा हैं। वहीं अब एक मई से ऑन लाइन लाइव कक्षाएं भी शुरू की जाएगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीति पांडे ने बताया कि 1 मई से महाविद्यालय के सभी शिक्षक छात्रों की लाइन ऑन लान कक्षाएं लेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।


यहां बता दे कि 22 मार्च से लगे लॉकडाउन के कारण महाविद्यालय द्वारा फेसबुक और वाट्सअप पर छात्रों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। प्राचार्य ने कहा कि लॉक डाउन में बच्चे घर से बाहर नहीं निकले। शिक्षक अपने घर से ही बच्चों को उनके नए सत्र के लिए शैक्षणिक सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे बच्चों को खाली समय में पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे। साथ ही उनका बौद्धिक व शैक्षणिक विकास भी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...