9 बजते ही पुलिस ने रोके वाहन, किए चालान
ग्वालियर। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए आज सुबह से ही पुलिस सख्त नजर आ रही है। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद सुबह 9 बजे से चालानी कार्रवाई शुरु हो गई। इस दौरान जो लोग जरूरी काम से जा रहे थे उन्हें पूछताछ कर जाने दिया गया लेकिन जो लोग वजह नहीं बता पाए उनके चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों की डंडों से खातिरदारी की। पुलिस के कड़े रुख होते ही लोग भी अपने घरों में कैद हो गए जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को जब्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें