सोमवार, 27 अप्रैल 2020

महाराष्ट्र 24 घंटे में 440 नए केस, 19 की मौत

महाराष्ट्र कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. हर दिन संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 440 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.


महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 19 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना वायरस से अब तक राज्यों में होने वाली मौतों की संख्या 342 है, जो देशभर में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में कुल 8,068 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.


 


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5407 हो गई है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. मुंबई में अब तक 204 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

16 मार्च 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:29 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...