महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां हर रोज 500 या उससे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही राज्य में कोरोना के 778 नए केस सामने आए, जिसके बाद यहां पर कुल मामलों की संख्या 6427 हो गई. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत भी हुई है. यहां अब तक 283 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम मचाया है. यहां पर संक्रमितों की संख्या 4205 है. 24 घंटे में 522 मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. यहां पर अब तक 167 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं.
24 घंटे में जो 14 मौतें हुई हैं उनमें 6 मुंबई, 5 पुणे, 1 नवी मुंबई, 1 धुले और 1 धारावी में हुई है. 14 मृतकों में 8 पुरुष और 6 महिलाएं हैं. 2 की उम्र 60 साल से ज्यादा थी. 9 की उम्र 40 से 59 साल के बीच और 3 लोगों की उम्र 40 साल से कम थी.
धारावी में 13 लोगों की मौत
मुंबई में धारावी इलाका कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ है. गुरुवार को धारावी में कोरोना के 25 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं एक मरीज की मौत हो गई. यहां पर कोरोना के कुल 214 मामले हो गए हैं. इलाके में अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें