महिला पुलिस बनकर युवक से पैसों की डिमांक करने वाली युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज

ग्वालियर.। युवतियों ने एक युवक का रास्ता रोक लिया और स्वयं को पुलिस महिला कर्मी बताकर पैसों की मांग की। युवक ने पैसे देने से मना कर दिए तो युवतियों ने उसकी मारपीट कर दी। पुलिस युवतियों को पकड़कर थाने ले आई। थाने पर युवतियों ने जमकर हंगामा और गाली-गलौज करते हुए महिला पुलिस कर्मी के हाथ में काट लिया। युवतियों को बड़ी मुश्किल से काबू में कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लक्ष्मण तलैया का रहने वाला भागीरथ पुत्र रामसिंह बाथम सोमवार को दोपहर ढाई बजे के करीब काम करने के बाद अपने घर लौट रहा था। अभी वह रामबाग कॉलोनी गेट के पास पहुंचा ही था तभी तीन युवतियों ने उसका रास्ता रोक लिया। युवतियों ने भागीरथ से कहा कि लॉकडाउन में कहां से आ रहा है। जब उसने युवतियों से पूछा कि तुम कौन हो तो वह बोलीं कि हम महिला पुलिस कर्मी हैं। युवतियों ने भागीरथ को जेल भेजने की धमकी देकर उससे पांच सौ रुपए की मांग की। भागीरथ ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो युवतियों ने उसकी मारपीट कर दी। युवक ने 100 डायल को मौके पर फोन करके बुला। पुलिस ने तीनों युवतियों सोहना खान, राखी यादव और चांदनी बानो को पकड़ लिया और इन्दरगंज थाने ले आई। इन्दरगंज थाने आने पर युवतियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। युवतियों ने जहां महिला सैनिक रिंकी यादव के हाथ में काट लिया तो वहीं महिला उपनिरीक्षक प्रभा के साथ भी हाथापाई कर दी। युवतियां पुलिस को गालियां देकर हंगामा कर रही थीं। थाने पर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस ने तीनों युवतियों को गिरफ्तार करने के बाद भागीरथ की शिकायत पर चांदनी बानो, राखी यादव और सोहना खान पर धारा 419, 327 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...