गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

महिलाओं ने रोटी के लिए की नारेबाजी


ग्वालियर। लॉक डाउन में जहां आम लोगों के काम धंधे बंद है जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। जब कोई खाना लेकर आता है तो अपने चहेतों को बांटकर चला जाता है। बुधवार को गोल पहाड़िया वार्ड 38 में ऐसा हुआ तो जिन महिलाओं को खाना नहीं मिला उन्होंने एकत्रित होकर नारेबाजी शुरू कर दी। वार्ड 38 में नगर निगम के माध्यम से भोजन वितरण किया जा रहा था। इस वार्ड में पार्षद पूर्व सभापति राकेश माहौर है और उन्हीं के निर्देशन में गरीबों को भोजन बांटा दा रहा था। भोजन की बांट जोह रहे अधिकतर परिवार के पास जब भोजन के पैकेट नहीं पहुंचे तो उन परिवार की महिलाओं ने एकत्रित होकर मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस नजारे को देखकर लगता है कि लॉक डाउन में रोटी के लिए ही लोगों को अब संघर्ष करना पड़ रहा है। पाताली हनुमान चौराहा पर  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां आम लोग घरो में कैद है और उन्होंने वायरस के डर से अपनी कामवाली बाई तक को आने से मना कर दिया है ऐसे में लोगों के सामने एक तरफ भोजन का तो दूसरी तरफ पैसो का संकट खड़ा हो गया है। शहर में निर्माण कार्य परी तरह से बंद है जिसके कारण मजदूरों के सामने भी संकट है। शायद कोई काम के लिए बुला ले जाएं इसी आस में बुधवार को काफी संख्या में मजदूर सुबह से ही महाराज बाडे पर पहुंच गए थे, लेकिन शाम तक कोई बुलाने नहीं आया तो निराश होकर वापिस लौट गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

असली चैम्पियंस का सुयश यानि जय हो

  एक लम्बे अरसे से न क्रिकेट का खेल देखा और न क्रिकेट पर कुछ लिखा ही ,गन्दी राजनीति से ही फुरसत नहीं मिल रही थी ,लेकिन रविवार की रात आम हिन्...