शनिवार, 25 अप्रैल 2020

मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी गुना बहाल

गुना | कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम निरोधक उपायों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से निलंबित प्रभारी नगर पालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्‍तव को निलंबन से बहाल करते हुए अस्‍थायी रूप से आगामी आदेश तक गुना नगर पालिका परिषद में प्रभारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी गुना के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया है। श्री श्रीवास्‍तव की निलंबन अवधि का निराकरण पृथक से किया जाएगा। जारी आदेश तत्‍काल प्रभावशील किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...