कुल पेज दृश्य

मुख्यमंत्री ने भोजन बनाने वाली प्रेमवती से फोन पर की बात

ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय नयागांव में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन करने वाले जय भवानी स्व-सहायता समूह की रसोईया श्रीमती प्रेमवती से फोन पर चर्चा कहा चिंता न करें । मुख्यमंत्री ने श्रीमती प्रेमवती से उनके परिवार के सदस्य एवं ग्रामवासियों को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यालय के छात्रों के संबंध में भी चर्चा की। श्रीमती प्रेमवती ने बताया कि हम सभी परिवार के सदस्य साबुन से दिन में तीन चार बार अच्छी तरह से हाथ धोते हैं। मुंह व चेहरे को मास्क की तरह स्वच्छ कपड़े से ढंके रहते हैं। हमारे ग्राम के सभी निवासी इसका अमल कर रहे हैं। जिला एवं जनपद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग मिलता है। सभी कोरोना से बचाव के लिये ग्राम में भ्रमण कर ग्रामवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने एवं समस्त ग्रामवासियों को लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी। श्रीमती प्रेमवती और उनके परिवार के लिये यह एक सुखद अनुभव रहा कि उनकी चर्चा मुख्यमंत्री से हुई। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...