ग्वालियर। नेकी का लंगर का 8 वां दिवस था । पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा था कि जब तक शासन का लॉक डाउन रहेगा हम 'नेकी का लंगर' के तहत्लोगों को प्रतिदिन क्षेत्र गरीब वर्ग को तैयार भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे । मुरार स्थित जनसंपर्क कार्यालय से आज लगभग 1500 लोगों को भोजन कराया गया । इस दौरान वॉलेंटियर्स द्वारा लोगों में डिस्टेंस बना रहे इस बात का भी पूरा ख्याल रखा गया । इसी तारतम्य में आज से शहर गरीब बस्तियों में राषन सामग्री का वितरण भी प्रारंभ करा दिया गया । इसके अंतर्गत आज शहर के वार्ड 21, 23, 24, 25, 28 तथा वार्ड 56 के अंतर्गत अलग-अलग बस्तियों में लगभग 2000 राषन सामग्री के बेग का वितरण किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें