ग्वालियर। लोगों लॉकडाउन के कारण हो रही द्वारा अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को चलते खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है, किलो जिसके चलते अब व्यवस्थाओं को चावल सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने अरहर नगर निगम को खाद्य सामग्री वितरित रुपयेकरने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके रुपयेलिए नगर निगम सीमा की दलित व मसाले गरीब बस्तियों को चिन्हित करने के चलते ग्वालियर विधानसभा के 17 वार्ड, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के 7 वार्ड व ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के 8 वार्ड कुल 32 वार्ड रुपये चुने गए है, जहां के चुनिंदा दुकानदार अभियान अपने क्षेत्र में सर्वे के बाद चिन्हित वार्ड लोग या मांग आने पर खाद्य सामग्री 28का कोम्बो पैक देंगे। इसके लिए नगर प्रोजेक्ट निगम अपने वाहनों से किराने का में सामान थोक मार्केट से उठाकर वार्डो सर्वे मौजूद खेरिज किराना कारोबारियों है को देगी और सप्लाई सरचार्ज बिना वार्डों नौ प्रकार की खाद्य सामग्री का पैकेट सामग्री लोगों के घर पहुंचाया जाएगा। निगम द्वारा लोगों को खाद्य सामग्री देने के चलते तैयार कोम्बो पैक में पांच किलो आटा कीमत 140 रुपये, चावल दो किलो कीमत 60 रुपये, अरहर दाल एक किलो कीमत 90 रुपये. तेल सरसों एक लीटर 100 रुपये, नमक एक किलो 20 रुपये, मसाले (मिर्च 100 ग्राम, धनिया 200 ग्राम, हल्दी 100 ग्राम, जीरा 100 ग्राम) कीमत 90 रुपये होगी और खुल्ले के लेन-देन के चलते पूरे पैक की कीमत 500 रुपये होगी। निगम द्वारा शुरू हो रहा अभियान पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वार्ड क्रमांक 1, 8, 9, 14, 23, 28, 37, 55, में शुरू होगा। हालांकि प्रोजेक्ट के लिए चुने सभी 32 वार्डो में दुकानदार चिन्हित करने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि एक या दो दिन में चुनिंदा आठ वार्डों की किराना दुकानों पर खाद्य सामग्री मिलने लगेगी।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (72)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1542)
- टीकमगढ़ (648)
- धर्म/ज्योतिष (2085)
- मध्यप्रदेश (149)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
कुल पेज दृश्य
Featured Post
निगमायुक्त वैष्णव ने निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था
सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को किया निलंबित ग्वालियर । गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड 13 में साफ सफाई ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़:- थाना पलेरा अंतर्गत निवासरत 18 वर्षीय युवती ने थाना पलेरा मे आकर रिपोर्ट किया कि दिना...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम महेवा चक्र नंबर दो में गोवर्धन पूजा भाई दूज के दिन रतनगढ़ माता...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
*सूर्योदय :-* 06:36 बजे *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे *विक्रम संवत-2081* शाके-1946 *वीरनिर्वाण संवत- 2551* *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें