निगम ने किया सभी सब्जी मंडियों को सेनेटाइज


ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते शहर में सब्जी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा शुरु करवाई गई, सभी दल सब्जी मंडियों को आज सेनेटाइइज किया गया, वहीं इस दौरान यहां आने वाले वाहनों को भी सेनेटाइज करने के साथ ही यहां दवा का छिड़काव व फोगिंग भी की गई। साथ ही थोक में सब्जी लेने पहुंचने वालों को सोशल डिस्टेंस रखने की हिदायत दी गई। वहीं सभी थोक व्यापारियों से भी कहा कि वह इस व्यवस्था का पालन कराएं और खुद भी करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...