गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

निगम ने किया सभी सब्जी मंडियों को सेनेटाइज


ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते शहर में सब्जी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा शुरु करवाई गई, सभी दल सब्जी मंडियों को आज सेनेटाइइज किया गया, वहीं इस दौरान यहां आने वाले वाहनों को भी सेनेटाइज करने के साथ ही यहां दवा का छिड़काव व फोगिंग भी की गई। साथ ही थोक में सब्जी लेने पहुंचने वालों को सोशल डिस्टेंस रखने की हिदायत दी गई। वहीं सभी थोक व्यापारियों से भी कहा कि वह इस व्यवस्था का पालन कराएं और खुद भी करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्मृति शेष : मनीष शंकर भारतीय मनीषा से अभिभूत थे

भारतीय पुलिस सेवा के बहुचर्चित   अधिकारी मनीष शांकर शर्मा के निधन की खबर आज सुबह जब साथी प्रवीण खारीवाल ने दी तो यकायक भरोसा नहीं हुआ ,लेकिन...