निर्बाध रहे विद्युत प्रदाय व्‍यवस्‍था - कलेक्‍टर

गुना | कलेक्‍टर श्री एस.विश्‍वनाथन द्वारा को अधीक्षक यंत्री, मध्यनप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना को विद्युत प्रदाय व्‍यवस्‍था पर चर्चा उपरांत जिले में विधुत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिये गए हैं। उन्‍होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में जिले में विद्युत बाधा के संबंध में शिकायतें नहीं आएं। यदि शिकायतें आती है तो उनके तत्‍काल निराकरण के लिए स्‍थापित कंट्रोल रूम शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें।
    अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.वि.कं.लिमि.ने बताया कि विधुत प्रदाय संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नबंर 1912 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज की जाकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये हैं। उक्त व्‍यवस्थाओं की निगरानी विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...