प्योंगयांग
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। करीब 15 दिन से 'गायब' किम जोंग उन किस हालत में, इस बारे में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कई न्यूज रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स ने तो साफ कह दिया है कि जोंग उन अब नहीं रहे। इसी बीच यह संभावना भी जताई जा रही है कि अगर किम जोंग की सच में मौत हो गई है तो हो सकता है कि सोमवार तक इसका वास्तविक ऐलान कर दिया जाए। कोरिया में सुप्रीम लीडर की मौत का देर से ऐलान करने का इतिहास पहले भी रहा है।
कल हो सकता है ऐलान
हॉन्ग कॉन्ग टीवी न्यूज चैनल HKSTV के वाइस डायरेक्टर किंग फेंग ने दावा किया है कि किम जोंग उन की मौत हो गई है। वहीं जापान की एक मैगजीन शुकान गेंदाई का कहना है कि हार्ट सर्जरी के बाद किम जोंग ब्रेन डेड जैसी अवस्था में हैं। अगर किम की मौत हुई है तो आधिकारिक ऐलान सोमवार को किया जा सकता है। इससे पहले किम के पिता किम जोंग इल की मौत का ऐलान भी 48 घंटे बाद किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें