ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार

 देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब तक चार राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की। वहीं, पंजाब और ओडिशा पहले ही यह फैसला कर चुके हैं। इसी बीच, 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन जारी रखने पर सहमति दी। हालांकि, कुछ राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार है।


इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा था कि अर्थव्यवस्था से ज्यादा जरूरी लोगों की जिंदगी है। जरूरत हुई तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी लॉकडाउन को बढ़ाने की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के कई हिस्सों में कर्फ्यू भी लागू किया है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने जाने की अपील प्रधानमंत्री मोदी से की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा है कि राज्य में लॉकडाउन निश्चित रुप से दो सप्ताह के लिए बढ़ने वाला है। इसकी विधिवत घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। लेकिन, हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...