ग्वालियर। लॉकडाउन में खेरीज में सामान बेचने के लिए ऑनलाइन सप्लाई की परमिशन के बाद खेरीज में सामान बेच रहे व्यवसायियों को दालबाजार समिति के सदस्यों ने पकड़ा और उन पर पांच-पांच हजार रुपए का जर्माना किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें लॉकडाउन में सामान बेचने की परमिशन निरस्त कर दी जाएगी।
दालबाजार में सामान सप्लाई के लिए प्रशासन द्वारा ऑनलाइन छूट दिए जाने के निर्देश पर गुरुवार की सुबह से ही दाल बाजार समिति के सदस्य गोकुलदास बंसल, महेन्द्र साहू, विनोद अप्पा, वेद प्रकाश गोयल, मनीष बादिल, दीपक बाजवानी तथा अन्य सदस्य सुबह से ही व्यवस्था में जुट गए। इसी बीच उन्हें पता चला कि दाल बाजार म अमर किराना स्टोर, बालाजी किराना स्टोर और रूपचंद्र किराना स्टोर पर खेरीज में सामान बेच रहे हैसूचना मिलते ही वे वहां पर पहुंचे और खेरीज सामान बेचते हुए पकड लिया। साथ ही उन पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के साथ ही चेतावनी दी कि अगर भविष्य में उन्होंने नियम को तोड़ा तो उन्हें लॉकडाउन में ऑनलाइन सप्लाई से वंचित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें