मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

पांच दिन में एक भी नहीं आया संक्रमित

ग्वालियर.। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोविङ-19 कोरोना वायरस के कारण देश के साथ-साथ विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब- दिन बढ़ती जा रही है। लॉक डाउन की वजह से सबकुछ बंद हैं। केन्द्र व राज्य सरकारें लगातार सख्त कदम उठाकर इस महामारी को रोकने में जी-जान से जुटी हैं। ऐसे में जहां कई जिले इस भीषण संकट से गुजर रहे हैं। वहीं ग्वालियर के लिए सुखद एवं तसल्लीभरी खबर है। क्योंकि पिछले पांच दिन में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। इसका श्रेय कहीं न कहीं कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा उठाए गए सख्त  कदमों को दिया जा सकता है। पिछले एक महीने में ज्यादातर समय ग्वालियर में टोटल लॉक डाउन रहा और कुछ अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सबकुद बंद रहा। खासकर प्रशासन लोगों को घरों में पूरी तरह कैद करके रखने में कामयाब रहा। ग्वालियर में अभी तक आठ कोरोना पीड़ित हैं, जिसमें से छह व्यक्ति उपचार के बाद घर जा चुके हैं। सभी पीड़ितों की हिस्ट्री बाहर की रही। इसलिए प्रशासन को इस पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफलता मिली। वहीं ग्वालियर की जनता का भी इसमें भरपूर सहयोग मिला। ग्वालियर में आखिरी कोरोना संक्रमित  22 अप्रैल को मुबारक हुसैन के रूप में मिला, जिसका उपचार चल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

  जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक राकेश गुप्ता को निलंबित करने शासकीय जमीनों को विक्रय पर प्रतिबंध लगाने नगर पालिका डबरा की सम...