पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दो हफ्ते और राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन में सुबह 7 से 11 बजे तक छूट रहेगी. आर्थिक और विकास के मसले पर आगे राहत की घोषणा की जा सकती है.कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य में लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होना है, लेकिन पंजाब में ये अगले दो हफ्ते और लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान सुबह 7 से 11 बजे (4 घंटे) तक छूट दी गई है, ताकि उद्योग/ काम शुरू किए जा सकें.पंजाब को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के नेतृत्व में 20 आर्थिक विशेषज्ञों की टीम गठित की है, जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गाइडेंस में काम करेगी.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...