पत्नी को मोबाइल पर बात करते देख पति ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या की दी धमकी

ग्वालियर। पत्नी के किसी से मोबाइल पर बात करने से दुखी युवक ने फांसी का फंदा गले में डाल लिया। बात बिगड़ती इससे पहले पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी। घटना बेहट थाना क्षेत्र के फुले का पुरा की है। पुलिस को आता देखकर युवक फंदा लेकर जंगल में भाग गया। युवक को भागते देखकर पुलिस जवान भी उसके पीछे भागे और एक किलोमीटर पीछा करने के बाद युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे तथा उसकी पत्नी के साथ समझाइश दी, इसके बाद पत्नी ने मोबाइल पर बात ना करने का वादा किया, तो युवक ने भी आत्मघाती कदम नहीं उठाने का वादा किया।


बेहट थाना क्षेत्र के फुले का पुरा निवासी 24 वर्षीय युवक का दो माह पूर्व भिण्ड में विवाह हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद वह पत्नी की विदा करा लाया था। लेकिन घर पर आने के बाद पत्नी घंटों किसी से मोबाइल पर बात करती थी, कई बार युवक ने इसका पता लगाने का प्रयास किया, कि वह किससे बात करती है, लेकिन पत्नी का मोबाइल लॉक होने और कॉल हिस्ट्री मिटा देने के चलते उसे पता नहीं लग पा रहा था, कई बार पत्नी को भी समझाया कि वह मोबाइल पर बात ना करा करे, लेकिन पत्नी ने हर बार उसकी बात को अनसुना कर दिया। बीती रात करीब दस बजे जब यवक की आंख खली तो पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। जब उसने पूछा कि वह किससे बात कर रही है तो पत्नी बात टाल गई और कॉल काटकर कॉल हिस्ट्री मिटा दी। इस पर युवक नाराज हो गया और साफी का फंदा बनाकर आत्महत्या की धमकी दे दी। धमकी से घबराई पत्नी ने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया और पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी।  सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम ने बेहट डायल 100 पर तैनात पायलट उम्मेद चौखटिया, आरक्षक प्रमोद यादव तथा भीकम परमार को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने के निर्देश दिए। सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही युवक जंगल में भाग गया। युवक को भागते देखकर पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और वापस लेकर आए। यहां पर पुलिस ने पति और पत्नी को बिठाकर बातचीत की तो पत्नी ने बताया कि वह अपने मायके वालों से बात करती है और अब जब भी बात करेगी, पति के सामने ही करेगी, जिससे उसे शंका ना हो। पत्नी द्वारा वादा करते ही पति ने भी वादा किया कि वह अब इस तरह की हरकत नहीं करेगा। मामला शांत होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस का नया ठिकाना क्या अब भविष्य भी बदलेगा ​?

देश की 140  साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का पता 46 साल बाद बदला है. अब कांग्रेस 24 अकबर रोड पर नहीं, बल्कि 9A कोटला रोड पर मिलेगी. सवाल ये है ...