पत्रकारों को भी मिले बीमा सुरक्षा कवचः संघ 

 


ग्वालियर.। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ग्वालियर संभाग अध्यक्ष प्रदीप मांढरे , कार्यकारी अध्यक्ष रमन पोपली और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पत्रकारों को भी बीमा सुरक्षा कवच दिया जाना चाहिए। संघ ने पत्र में कहा है कि प्रदेश के दैनिक अखबार और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार भी टोटल लॉकडाउन के बावजूद अपने पत्रकारिता धर्म को निभा रहे हैं,उनपर इस महामारी का खतरा उत्पन्न हो सकता है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि पत्रकारों को भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योध्दा माना जाए और उन्हें शासन स्तर पर बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...