पीएम केयर फंड में उत्तर मध्य रेलवे ने दिए 7.30 करोड़ रुपए

ग्वालियर.। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने पीएम-केयर फंड में 7 करोड़ 30 लाख रुपए जमा किए हैं। पीएम केयर फंड में उत्तर मध्य रेलवे के सभी कर्मियों के एक दिन के वेतन का 7.3 करोड़ रुपए का योगदान है। वहीं गरीबों की सहायता के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कोविड-19 फंड की स्थापना की गई है। इस फंड में मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अब तक स्वैछिक रूप से 7,16,000 की राशि का सहयोग दिया जा चुका है। इसी प्रकार के फंड प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल स्तर पर भी बनाए गए हैं। महाप्रबंधक राजीव चौधरी के निर्देशा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कोविड फंड से प्रयागराज मंडल के फंड को 1,50,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रत्येक झांसी और आगरा मंडल के फंडों को राशि प्रदान की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...