ग्वालियर। एक चौदह वर्षीय छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बिजौली थाना क्षेत्र के सुपावली की है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते छात्र ने फांसी लगाकर जान दी है।
बिजौली थाना क्षेत्र के सपावली निवासी राजू शर्मा किसान है। बीते रोज उनके चौदह वर्षीय बेटे अनुज शर्मा ने घर के पीछे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब दोपहर में खाने के समय अनुज कहीं पर दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की। पूरे गांव में तलाशने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो उसे तलाशते हुए उसकी बहन घर के पीछे गई तो अनुज पेड पर बंधे फंदे पर लटका हुआ था। मामले का पता चलते ही अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें