फरारी बदमाश को मय एक 315 बोर बंदूक के साथ किया गिरफ्तार

ग्वालियर 6 अप्रैल को थाना प्रभारी बिजौली वीरसिंह ठाकुर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिजौली क्षेत्र मे फायरिंग करने वाले बदमाश को ग्राम सुपावली मे देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बिजौली ने मय थाना बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर फायरिंग करने वाले बदमाश को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कमलेश उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुपावली ग्वालियर बताया। गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर उसके घर से फायरिंग में उपयोग में लायी गयी 315 बोर की बंदूक बरामद की गयी।
ज्ञात हो कि 5 अप्रैल को ग्राम सुपावली थाना बिजौली क्षेत्र में बदमाश का पारिवारिक झगडा हुआ था जिसमें बदमाश फायरिंग कर फारार हो गया था जिसके खिलाफ थाना बिजोली मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...