पिछले दो हफ्ते में 15 राज्‍यों के 25 जिलों में कोई नया केस नहीं आया - स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय


नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9352 हो गई है। इसमें 8048 सक्रिय मामले हैं।  980 ठीक हो गए हैं। अब तक 324 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 905 नए मामले मिले हैं और 51 मौतें हुईं हैं। 


साथ ही नेशनल कैडेट कोर्ड की भी मदद ली जा रही है। अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वॉलंटियर किया है। पीएम मोदी ने कहा कि जान भी है जहान भी है। अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को 28256 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने दी।
उन्‍होंने कहा कि अग्रि‍म पंक्ति के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के प्रयासों से देश के विभिन्न जिलों में परिणाम दिखाई दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि राहत की बात यह है कि 15 राज्यों के कुल 25 जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस आए थे, वहां पिछले 14 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। 
यह बात उन्‍होंने देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सोमवार को हुई स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस में कही। गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवावास्‍तव ने कहा कि सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है। 
उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन उपायों को लागू करने के लिए राज्य लगातार काम कर रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मी, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), एनसीसी कैडेट और अन्य डिपो के अधिकारी भी लॉकडाउन उपायों को लागू करने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं। 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि कल तक हमने COVID19 के 2,06,212 टेस्‍ट किए हैं। जिस गति से हम टेस्‍ट कर रहे हैं, हमें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे पास अभी अगले 6 सप्ताह के लिए टेस्टिंग का स्टॉक है। चीन से भेजी हुई COVID19 किट की पहली खेप 15 अप्रैल को भारत आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...