पॉजीटिव मरीज जल्द होंगे डिस्चार्ज

ग्वालियर। जेएएच स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती श्योपुर के मरीज सहित तीन दिन पहले शहर में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज की तबियत में अस्सी फीसदी सुधार है। इन मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि चार में से तीन मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। श्योपुर के इन तीनों मराजा को जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा। सात अप्रैल से बीस अप्रैल के बीच शहर में कोई भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं मिलने से प्रशासन ही नहीं शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन जब तक शहर ग्रीन जोन में पहुंच पाता उससे कुछ ही घंटों पहले शहर के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा पिछोर निवासी वशीर खान की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर - उसे उपचार के लिए एमएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अडतालीस घंटे भी नहीं बीते थे कि बीती रात बहोड़ापुर निवासी मुबारक खान के कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...