मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

पूर्व विधायक ने किया चेकों का वितरण


ग्वालियर। भाजपा सावरकर मंडल के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45,56,57,58,59 में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की विधायक निधि से गरीब 70 गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के चैक एवं आटे के पैकेट चेतकपरी के पास तोरण वाटिका पर वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष अशोक जादौन, मण्डल अध्यक्ष जयन्त शर्मा, विवेक भार्गव, सचिन गुप्ता बंटी बघेल, मोहन सिंह, मनोज शर्मा, अर्जुन यादव तथा शेरू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में जप्त किया मय ट्रॉली रेत भरा ट्रैक्टर

नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन एवं मार्गदर्शन में  जतारा वन विभाग लगातार कर रहा जप्ती की कार्यवाही Aapkedwar news – अजय अहिरवार  ...