पूर्व विधायक ने किया चेकों का वितरण


ग्वालियर। भाजपा सावरकर मंडल के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45,56,57,58,59 में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की विधायक निधि से गरीब 70 गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के चैक एवं आटे के पैकेट चेतकपरी के पास तोरण वाटिका पर वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष अशोक जादौन, मण्डल अध्यक्ष जयन्त शर्मा, विवेक भार्गव, सचिन गुप्ता बंटी बघेल, मोहन सिंह, मनोज शर्मा, अर्जुन यादव तथा शेरू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...