प्रशासन का निर्णय: गांवों में राशन का जिम्मा सचिव पर

ग्वालियर। शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी राशन न मिलने के शिकायतों के बाद अब प्रशासन ने गांवों में भी राशन प्रक्रिया सरल बनाने के और ग्रामीणों को सहज राशन उपलब्ध कराने के लिए नई व्यवस्था लागू करते हुए इसका जिम्मा ग्राम पंचायतों के सचिव को सौंपा है। जो अपनी देखरेख में राशन का वितरण कराएंगे और इस दौरान लोगों को आने वाली समस्याओं का भी निराक्रण करने के साथ अलग से इसकी रिपोर्ट भा तयार करग। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के चलते सस्ता राशन शहर में कंट्रोलों के जरिए दिया जा रहा था, वहीं पिछले दिनों नई व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक जरूरतमंद को दस किलो मुफ्त आटा देने की व्यवस्था लागू की गई, इससे शहरवासियों को तो लाभ हुआ, लेकिन गांवों में निवास करने वालों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। इश तरह की शिकायतें मिलने के बाद अब इसका जिम्मा सचिव को दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...