कुल पेज दृश्य

पुलिस का होम डिलेवरी कॉसेप्ट सफल, घर-घर पहुंच रही सामग्री

 ग्वालियर शहर में शटडाउन के दौरान पुलिस का होम डिलेवरी कॉसेप्ट को अपार सफलता मिली है। पुलिस अपनी देख रेख में शहर के आधा सैकड़ा दुकाने से ऑनलाइन और फोन कॉल पर डिलेवरी करवा रही है। जहां अत्यधिक जरुरत पड़ती है तो खुद थाने का स्टाफ घ्र घर पहुंचकर सेवा दे रहा है। शटडाउन के दौरान पुलिस ने घर घर राशन व अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने का अनोखा कॉसेप्ट तैयार किया है। इस व्यवस्था में पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने जोमेटो, स्वीगी और अमेजन जैसी हो डिलेवरी कंपनियों को जोड़ा है। इसमें शहर के तकरीबन आधा सैकड़ा दुकादनदारो को जोड़ा है। इससे पिछले 24 घंटे में घर- घर राशन पहुंचाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस दूध औ अखबार को सुबह 6 से 9 बजे तक का समय दे चुकी ही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...