पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई

ग्वालियर। दाल बाजार में लॉकडाउन का उल्लघंन कर पिसाई की दुकान खोलकर कारोबार करने वाले दुकानदार को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं ऑयल की दुकान खोलने वाले को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने तीन लोगों पर चालानी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अलंकार होटल के पीछे दाल बाजार में राकेश गोयल की मसाले और चक्की पिसाई की दुकान है। बुधवार को राकेश दुकान खोलकर कारोबार कर रहा था। पुलिस ने जिस समय राकेश की दुकान पर दबिश दी तो उसके यहां पर बुरादा तक मिला। पुलिस राकेश को पकडकर थाने ले गई और धारा 188 के तहत कार्रवाई की। इसी तरह झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित ओफो की बगिया में नीरज पत्र स्व. केशव पाल 40 वर्ष ऑटो पार्ट्स की दुकान खोलकर ऑयल बेच रहा था। वहीं बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रामाजी का पुरा में एक ट्रेक्टर को रोक लिया। जिन पर कार्रवाई की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...