पुलिस ने तीन लाख की  अवैध शराब पकड़ी

ग्वालियर। लॉकडाउन में महंगे दामों पर खपाने के लिए लाई गई अवैध शराब बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विनय नगर में तड़के पौने की चार बजे पकड़ी है। बरामद शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर शराब से भरी लोडिंग जब्त कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए चालक से पूछताछ शुरू कर दी है कि वह अवैध शराब कहां से लाया था और कहां पर इसे खपाना था। . एएसपी सेंट्रल पंकज पाण्डेय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि काफी संख्या में तस्करी कर अवैध शराब की खेप विनय नगर इलाके में आने वाली है। सूचना मिलते ही तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई और एक टीम की कमान सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह और दूसरी टीम की कमान थाना प्रभारी बहोड़ापुर इंदर सिंह राठौर को अलर्ट रहकर तस्करों की तलाश में लगाया गया। एक टीम ने विनय नगर स्थित बिजलीघर के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेकिंग की तो दूसरी टीम ने   बहोड़ापुर चौराहे पर चेकिंग लगाई। तड़के करीब पौने चार बजे बिजलीघर के पास चेकिंग कर रही पुलिस को कोटेश्वर मंदिर की तरफ से एक मैजिक लोडिंग आती दिखाई दी। लोडिंग चालक ने पुलिस को चेकिंग करते देखकर अपना वाहन वापस मोड़कर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने लोडिंग चालक का पीछा किया और दूसरी टीम को भी अलर्ट किया। जिस पर पुलिस ने दोनों तरफ से लोडिंग को घेर लिया। पुलिस ने जब लोडिंग की तलाशी ली तो उसमें 87 पेटी शराब की बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम पदम जाटव पुत्र राजू जाटव निवासी गोल पहाड़िया जनकगंज बताया है। पुलिस ने शराब से भरे वाहन को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्होरी कला में अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

  भक्ति में मग्न हुए लोग  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद ...